scorecardresearch
 

गुजरात के मंत्री के विवादित बोल, कहा- पिल्ले की तरह दुम हिलाते हैं राहुल गांधी

गुजरात सरकार के आदिवासी विकास मंत्री गणपत वसावा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी की तुलना कुत्ते के पिल्ले से की है.

Advertisement
X
मंत्री, गुजरात सरकार
मंत्री, गुजरात सरकार

इस चुनावी मौसम में लगता है कि विवादित बयानों की बाढ़ आ गई है. राजनीतिक दलों  के नेता जनसभाओं में शब्दों की मर्यादा को नजरअंदाज कर किसी भी हद तक जाकर बयानबाजी कर रहे हैं. गुजरात सरकार के आदिवासी विकास मंत्री गणपत वसावा ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है. गणपत वसावा ने राहुल गांधी की तुलना कुत्ते के पिल्ले के साथ की. मंत्री गणपत वसावा इससे पहले भी विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहे हैं.

गुजरात के नर्मदा में एक चुनावी सभा में गणपत वसावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री खड़ें होते हैं तो लगता है कि शेर खड़ा हुआ है लेकिन राहुल गांधी जब राहुल गांधी कुर्सी से उठते हैं तो ऐसा लगता है कि कुत्ते का बच्चा पूंछ हिलाते हुए खड़ा हुआ है जो पाकिस्तान और चीन जाएगा यदि वे उसकी ओर रोटी फेंके.'

Advertisement

वसावा के इस बयान की विरोधियों ने ही नहीं बल्कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी निंदा की. रूपाणी ने कहा कि चुनाव के गर्म माहौल में सभी को संयम बरतना चाहिए. शब्दों का इस्तेमाल दृढ़ता से किया जाना चाहिए लेकिन किसी को भी अरुचिकर निजी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि वसावा की टिप्पणी दिखाती है कि भाजपा को गुजरात के लोगों ने खारिज कर दिया है. वहीं मनीष दोशी ने कहा कि वसावा ने उस आदिवासी समुदाय से अन्याय किया है जिससे वह आते हैं. उन्हें समझना चाहिए कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने से उन्हें कोई समर्थन नहीं मिलेगा जब तब वह यह नहीं बताते कि उन्होंने आदिवासियों के लिए क्या किया है.

गुजरात कांग्रेस प्रभारी राजीव सातव ने भी इस बयान की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा के कार्य करने का तरीका है लेकिन गुजरात के लोगों ने निर्णय किया है कि वह कांग्रेस के साथ खड़े होंगे. गुजरात के  मुख्यमंत्री रूपाणी ने भी वसावा की टिप्पणी से असहमति जतायी और उनसे संयम बरतने के लिए कहा.

जनसभाओं में वसावा की जुबान फिसलने का मामला नया नहीं है. अक्सर वे विपक्ष पर इसी तरह आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते रहे हैं. इससे पहले भी गणपत वसावा ने राहुल गांधी को शिवभक्ति साबित करने के लिए आधा किलो जहर पीने की चुनौती दे चुके हैं.

Advertisement

सूरत की एक रैली में कहा था कि राहुल गांधी के समर्थक राहुल गांधी को भगवान शिव का अवतार कहते हैं, शिवजी तो लोगों के दुख-दर्द दूर करने के लिए जहर पीते थे. आप भी राहुल गांधी को आधा किलो जहर पिला दो. सामने चुनाव हैं, अगर वो बच जाते हैं तो मैं समझ लूंगा कि वह भगवान शिव के अवतार हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement