scorecardresearch
 

Aruku Lok Sabha Chunav Result 2019: YSR कांग्रेस की माधवी ने 6 बार के सांसद को हराया

आंध्र प्रदेश की अराकू लोकसभा सीट सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही. इस सीट पर पिता-बेटी के बीच मुकाबला था. हालांकि दोनों को ही हार का सामान करना पड़ा. यहां से YSR कांग्रेस की माधवी ने बाजी मारी. माधवी को 557561 वोट मिले, जबकि टीडीपी के सूर्यनारायण देव ने 336163 वोट हासिल किए. 

Advertisement
X
Lok Sabha Chunav Aruku Result 2019
Lok Sabha Chunav Aruku Result 2019

आंध्र प्रदेश की अराकू लोकसभा सीट पर हर किसी की नजर थी, क्योंकि यहां पिता-बेटी के बीच चुनावी मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. यहां YSR कांग्रेस और टीडीपी के बीच फाइट रही. YSR कांग्रेस की माधवी ने टीडीपी के विरीचेरला किशोर चंद्र सूर्यनारायण देव को हराया. सूर्यनारायण देव की बेटी कांग्रेस से मैदान में थीं. उन्हें 17656 वोट मिले.

6 बार सांसद रह चुके विरीचेरला किशोर चंद्र सूर्यनारायण देव टीडीपी कैंडिडेट हैं, तो उनकी बेटी वी. श्रुति देवी कांग्रेस के टिकट पर अपने पिता को टक्कर दे रही थीं. वीकेसीएस देव और वी. श्रुति देव कुरुपम गांव के जनजातीय राजसी घराने से ताल्लुक रखते हैं.

1KISHORE CHANDRA DEOTelugu Desam336163033616331.51
2Dr. KOSURI KASI VISWANADHA VEERA VENKATA SATYANARAYANA REDDYBharatiya Janata Party175780175781.65
3GODDETI. MADHAVIYuvajana Sramika Rythu Congress Party557561055756152.26
4SHRUTI DEVI VYRICHERLAIndian National Congress176560176561.65
5GANGULAIAH VAMPURU.Janasena Party422450422453.96
6SWAMULA. SUBRAHMANYAMJana Jagruti Party4705047050.44
7ANUMULA VAMSIKRISHNAIndependent102110102110.96
8KANGALA BALUDORAIndependent138100138101.29
9NARAVA SATYAVATHIIndependent112310112311.05
10BIDDIKA RAMAYYA.Independent7863078630.74
11NOTANone of the Above479550479554.49

Advertisement
Total

106697801066978

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

... और कौन मैदान में ?

वाईएसआर कांग्रेस ने माधवी को अपना कैंडिडेट बनाया था, जबकि पवन कल्याण की जनसेना पार्टी से गांगुलैया वमपुरु कैंडिडेट हैं. बीजेपी ने इस सीट से सत्यनारायण रेड्डी को टिकट दिया था.

पिछले चुनाव में कैसा था नतीजा?

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर लोकसभा पहुंची सांसद कोथापल्ली को सर्वाधिक 45 फीसदी वोट मिले थे. जबकि टीडीपी उम्मीदवार को 35 फीसदी वोट और 2009 में जीत हासिल करने वाले कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र देव को महज 5.8 फीसदी वोट ही मिल पाए.

आदिवासी क्षेत्र होने के कारण अराकु लोकसभा में सीपीआईएम भी एक्टिव है. 2009 में इस सीट पर हुए पहले आम चुनाव में सीपीआईएम दूसर नंबर पर रही थी. आदिवासी इलाके पूर्वी गोदावरी जिले से आने वाली सांसद कोथापल्ली अपने क्षेत्र की पहली पहली ऐसी शख्स हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. कोथापल्ली ने आंध्र विश्‍वविद्यालय से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की डिग्री प्राप्त की है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement