आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी एक बार फिर जोरदार जीत की ओर बढ़ती दिख रही है. देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की लहर वोट में तब्दील होती दिख रही है. एग्जिट पोल में एनडीए को 339-365 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि यूपीए को 77-108 सीटें जाती दिख रही हैं.
दरअसल 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 लाख 42 हजार 187 मतदाताओं से उनकी राय के आधार पर ये सबसे बड़ा एग्जिट पोल किया गया है. 2014 के लोक सभा चुनाव में मोदी लहर का अनुमान एग्जिट पोल्स में दिखा था. ज्यादातर एग्जिट पोल्स में भाजपा नीत एनडीए की जीत को सुनिश्चत करार दिया गया था.
#AajTakAxisExitPoll: दिल्ली की तस्वीर
#AajTakAxisExitPoll: महाराष्ट्र की तस्वीर
#AajTakAxisExitPoll: मध्य प्रदेश की तस्वीर
#AajTakAxisExitPoll: पंजाब की तस्वीर
#AajTakAxisExitPoll: राजस्थान की तस्वीर
#AajTakAxisExitPoll: तमिलनाडु की तस्वीर
#AajTakAxisExitPoll: हरियाणा की तस्वीर
#AajTakAxisExitPoll: छत्तीसगढ़ की तस्वीर
#AajTakAxisExitPoll: पश्चिम बंगाल की तस्वीर
#AajTakAxisExitPoll: उत्तर प्रदेश की तस्वीर