भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से रविवार को केरल विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के कुछ घंटे बाद कांग्रेस ने भी 86 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी पुथुपल्ली से तो मुरलीधरन नेमोम से और रमेश चेन्निथला हरीपद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि हम आज केरल विधानसभा चुनाव के लिए 86 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं. केएसयू के प्रदेश अध्यक्ष केएम अभिजीत कोझीकोड से, वीटी बलराम थिथरला से, पलक्कड़ से शफी परंबील और वडक्कांचरी से अनिल अक्कारा चुनाव लड़ेंगे.
टिकट नहीं मिलने पर इस्तीफा
केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी पुथुपल्ली से चुनाव लड़ेंगे, हरिपद से विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, त्रिशूर से पद्मजा वेणुगोपाल और परवूर से वीडी सथेसन को टिकट दिया गया है.
हालांकि टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस में बगावत के सुर दिखने लगे हैं. कांग्रेस केरल महिला प्रमुख लतिका सुभाष ने पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर अपने सिर के बाल मुंडवा लिए हैं. पार्टी की ओर से टिकट जारी किए जाने के बाद तिरुवनंतपुरम में पार्टी ऑफिस के बाहर लतिका ने बाल मुंडवा लिए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैंने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन कोई और पार्टी ज्वाइन नहीं करने जा रही हूं.
Kerala Mahila Congress chief Lathika Subhash gets her head tonsured in front of the party office in Thiruvananthapuram in protest after being denied the party ticket for Assembly elections.
— ANI (@ANI) March 14, 2021
"I am not joining any party but I'll resign from my post," she says. pic.twitter.com/FWme31IEdU
86 उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के बाद केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है. पार्टी ने युवाओं, नए चेहरों और महिलाओं को बहुत महत्व दिया है. यह पहली बार है जब कांग्रेस ने इन श्रेणियों को 50 फीसदी से अधिक सीटें दी हैं. यह निश्चित रूप से यूडीएफ को सत्ता में आने में मदद करेगा.
Congress releases a list of 86 candidates for Kerala Assembly elections; former CM Ommen Chandy to contest from Pudupally, K Muraleedharan from Nemom and Ramesh Chennithala from Haripad constituencies pic.twitter.com/23UJQ6Ev5y
— ANI (@ANI) March 14, 2021
बीजेपी की उम्मीदवारों की सूची जारी
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को तमिलनाडु, असम और केरल विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. केरल में बीजेपी 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि शेष 25 सीटें 4 सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी गई है. केरल में बीजेपी का चार पार्टियों BDJS, AIDMK, जेआरएस और कामराज कांग्रेस के साथ गठबंधन है.
बीजेपी की ओर से 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे जबकि केरल चुनाव में पूर्व राज्य बीजेपी प्रमुख कुम्मनम राजशेखरन नेमोम सीट से चुनाव लड़ेंगे.
राज्य के पार्टी चीफ के सुरेंद्रन दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. सुरेंद्रन कासरगोड में मंजेश्वर और पथानामथिट्टा में कोन्नी से अपनी किस्मत आजमाएंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस को कंजिरप्पली सीट से और पूर्व डीजीपी जैकब थॉमस को बीजेपी ने इरिंजलक्कुडा से टिकट दिया है. बीजेपी ने पीके कृष्णदास को कट्टाकाड़ा से, सीके पद्मनाभन को धारमाडोम से टिकट दिया है. सीके पद्मनाभन सीएम विजयन के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया है.