scorecardresearch
 

केरलः कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, टिकट नहीं मिलने पर महिला प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा- सिर मुंडाया

केरल में टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस में बगावत के सुर दिखने लगे हैं. कांग्रेस केरल महिला प्रमुख लतिका सुभाष ने पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर अपने सिर के बाल मुड़वा लिए हैं. इससे पहले कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी.

Advertisement
X
टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस नेता बाल मुड़वा लिए (फोटो-एएनआई)
टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस नेता बाल मुड़वा लिए (फोटो-एएनआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की सूची जारी की
  • मैंने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दियाः लतिका
  • बीजेपी ने 115 उम्मीदवारों की सूची जारी की

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से रविवार को केरल विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के कुछ घंटे बाद कांग्रेस ने भी 86 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी पुथुपल्ली से तो मुरलीधरन नेमोम से और रमेश चेन्निथला हरीपद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि हम आज केरल विधानसभा चुनाव के लिए 86 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं. केएसयू के प्रदेश अध्यक्ष केएम अभिजीत कोझीकोड से, वीटी बलराम थिथरला से, पलक्कड़ से शफी परंबील और वडक्कांचरी से अनिल अक्कारा चुनाव लड़ेंगे.

टिकट नहीं मिलने पर इस्तीफा
केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी पुथुपल्ली से चुनाव लड़ेंगे, हरिपद से विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, त्रिशूर से पद्मजा वेणुगोपाल और परवूर से वीडी सथेसन को टिकट दिया गया है.

हालांकि टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस में बगावत के सुर दिखने लगे हैं. कांग्रेस केरल महिला प्रमुख लतिका सुभाष ने पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर अपने सिर के बाल मुंडवा लिए हैं. पार्टी की ओर से टिकट जारी किए जाने के बाद तिरुवनंतपुरम में पार्टी ऑफिस के बाहर लतिका ने बाल मुंडवा लिए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैंने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन कोई और पार्टी ज्वाइन नहीं करने जा रही हूं.

Advertisement

86 उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के बाद केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है. पार्टी ने युवाओं, नए चेहरों और महिलाओं को बहुत महत्व दिया है. यह पहली बार है जब कांग्रेस ने इन श्रेणियों को 50 फीसदी से अधिक सीटें दी हैं. यह निश्चित रूप से यूडीएफ को सत्ता में आने में मदद करेगा.

बीजेपी की उम्मीदवारों की सूची जारी
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को तमिलनाडु, असम और केरल विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. केरल में बीजेपी 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि शेष 25 सीटें 4 सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी गई है. केरल में बीजेपी का चार पार्टियों BDJS, AIDMK, जेआरएस और कामराज कांग्रेस के साथ गठबंधन है. 

बीजेपी की ओर से 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे जबकि केरल चुनाव में पूर्व राज्य बीजेपी प्रमुख कुम्मनम राजशेखरन नेमोम सीट से चुनाव लड़ेंगे.

राज्य के पार्टी चीफ के सुरेंद्रन दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. सुरेंद्रन कासरगोड में मंजेश्वर और पथानामथिट्टा में कोन्नी से अपनी किस्मत आजमाएंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस को कंजिरप्पली सीट से और पूर्व डीजीपी जैकब थॉमस को बीजेपी ने इरिंजलक्कुडा से टिकट दिया है. बीजेपी ने पीके कृष्णदास को कट्टाकाड़ा से, सीके पद्मनाभन को धारमाडोम से टिकट दिया है. सीके पद्मनाभन सीएम विजयन के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement