कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है. कर्नाटक में अगले पांच साल किस पार्टी की सरकार होगी, इसका फैसला मतदाता 10 मई को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद करेंगे. चुनाव प्रचार थमने के बाद आधी रात भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश जारी किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील की है.
पीएम मोदी ने कहा है कि आजादी के अमृत काल में हम भारतीयों ने अपने प्राण प्रिय देश को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है. अभी भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि हमें भारत को जल्द से जल्द टॉप थ्री इकोनॉमी में शामिल कराना है. पीएम मोदी ने कहा कि ये तभी संभव है जब कर्नाटक की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़े और वन ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल करे.
उन्होंने आगे कहा कि आपने कर्नाटक में डबल इंजन सरकार का साढ़े तीन साल का कार्यकाल देखा है. पीएम ने कहा कि बीजेपी की नीतियां कर्नाटक के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. कोरोना जैसी महामारी के बावजूद कर्नाटक में बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान सालाना 90 हजार करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान यही आंकड़ा सालाना 30 हजार करोड़ रुपये के आसपास था.
पीएम मोदी ने कहा कि ये विकास के प्रति, कर्नाटक के प्रति और खासकर हमारे युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए बीजेपी का कमिटमेंट है. उन्होंने कहा कि हम कर्नाटक को इनवेस्टमेंट, इंडस्ट्री और इनोवेशन में नंबर वन बनाना चाहते हैं. हम कर्नाटक को रोजगार और एंटरप्रेन्योरशिप में नंबर वन बनाना चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार बीज से बाजार तक किसानों की सहूलियत बढ़ाने के लिए भी लगातार काम कर रही है.
किसानों के लिए उठाए कदमों का किया जिक्र
उन्होंने किसानों के हित में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की भी चर्चा की और कहा कि बीजेपी कृषि में भी कर्नाटक को नंबर वन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. पीएम मोदी ने कर्नाटक की विरासत, सांस्कृतिक सामर्थ्य को पूजनीय बताते हुए भगवान बसेश्वर, नाड प्रभु कनकदासा का भी जिक्र किया और कहा कि कर्नाटक की धरती ने हर कालखंड में ऐसे व्यक्तित्व दिए जिन्होंने पूरे देश को दिशा दिखाई.
पीएम मोदी ने युवाओं और महिलाओं, हर कन्नड़िगा की आंखों के सपने को अपना सपना बताया और कहा कि इन्हें पूरा करने के लिए बीजेपी सरकार पूरी ईमानदारी से काम करेगी. उन्होंने आंजनेय स्वामी का भी जिक्र किया और कर्नाटक के उज्ज्वल भविष्य के लिए बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 10 मई को होना है. चुनाव नतीजे 13 मई को आने हैं.