कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है. राहुल की अगुवाई में कांग्रेस जहां अपना किला बचाने को तत्पर है, वहीं बीजेपी पीएम मोदी के मैजिक के भरोसे कर्नाटक का किंग बनने के लिए हाथ पांव मार रही है. 2019 की जंग के लिए कर्नाटक का चुनाव दोनों पार्टियों के लिए बहुत अहम है, और वे इसे किसी कीमत पर गंवाना नहीं चाहतीं, लेकिन फैसला तो जनता जनार्दन को करना है. देखिए एक विश्लेषण...