आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर गुजरात में सियासी सरगर्मी तेज है. राजनीतिक दल जनता के बीच अपने दावों और वादों के साथ ही जा रहे हैं. जनता किसे आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजेगी ये आने वाला वक्त बताएगा. इसी बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं राज्य की सयाजीगंज विधानसभा सीट के बारे में. यह सीट वडोदरा जिले की सबसे बड़ी विधानसभा सीट है. इस सीट में विश्व प्रसिद्ध महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, फतेगंज लाल चर्च, एलेम्बिक कंपनी, रेलवे स्टेशन, गोरवा जीआईडीसी, गेरी, सयाजीबाग और सयाजीगंज निर्वाचन क्षेत्र प्रमुख हैं.
सयाजीगंज विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां ओबीसी जातियों की संख्या सबसे अधिक है. ओबीसी वोटरों की बड़ी संख्या के चलते बीजेपी का भगवा इस सीट पर पिछले चार बार से लहरा रहा है. जिसमें तीन बार बीजेपी प्रत्याशी जीतू सुखाड़िया ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर चानी-नवायार्ड निर्वाचन क्षेत्र का दबदबा है.
पिछले चुनाव के परिणाम पर नजर डालें तो सयाजीगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के जीतेंद्र रतीलाल सुखाडिया ने जीत दर्ज की थी. सुखाडिया को 63 हजार 638 वोट मिले जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार नरेंद्र रावत को 28 हजार 491 वोट मिले थे. साल 2002 में सुखाडिया को जीत मिली थी. बात अगर इस विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं की करें तो क्षेत्र के लोगों को दूषित पानी, नालियों और सीवेज से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.