scorecardresearch
 

Gujarat Chunav 2022: भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट पर किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद! जानिए सियासी समीकरण

Gujarat Vidhansabha Chunav: भावनगर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. इस सीट पर सालों तक कांग्रेस का कब्जा भी रहा है. भावनगर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में घोघा, बुढेल, वर्तेज, सिहोर, मधिया गांव शामिल हैं. जातिगत समीकरण देखें तो भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट पर कोली समुदाय, पटेल समुदाय और क्षत्रिय समुदाय का दबदबा है.

Advertisement
X
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर

विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में सियासी गहमागहमी काफी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के एंट्री के बाद कई सीटों पर मुकाबला रोचक होने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसी कई सीटें जोकि बीजेपी का गढ़ मानी जाती हैं. इन सीटों पर विपक्षी दल पूरी ताकत से जुटे हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं भावनगर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बारे में.

भावनगर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. इस सीट पर सालों तक कांग्रेस का कब्जा भी रहा है. भावनगर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में घोघा, बुढेल, वर्तेज, सिहोर, मधिया गांव शामिल हैं.

क्या है मतदाता समीकरण
जातिगत समीकरण देखें तो भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट पर कोली समुदाय, पटेल समुदाय और क्षत्रिय समुदाय का दबदबा है. इस सीट पर कुल 2 लाख 58 हजार 467 मतदाता हैं. इसमें से 1 लाख 35 हजार 520 पुरुष और 1 लाख 22 हजार 947 महिला मतदाता हैं.

क्या है सियासी समीकरण 
यह विधानसभा सीट पिछले पांच टर्म से बीजेपी जीतती आई है. 35 सालों से बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है. जनता कितना आशीर्वाद देगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. 

Advertisement

क्या हैं स्थानीय समस्याएं 
इस सीट पर रोजगार की समस्या को लेकर विपक्ष बीजेपी पर निशाना साध रहा है. निर्वाचन क्षेत्र में इस सीट के अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर हैं. ऐसे में किसानों को प्याज का सही दाम ना मिलने से आक्रोश है.

पिछले चुनाव का परिणाम 
बीजेपी: पुरुषोत्तम सोलंकी को 89 हजार 555 वोट मिले 
कांग्रेस: कांति चौहान को 58 हजार 562 वोट मिले

 

Advertisement
Advertisement