scorecardresearch
 

'BJP का ऑफर था कि गुजरात छोड़ दो, हम सत्येंद्र जैन को छोड़ देंगे', अरविंद केजरीवाल का दावा

गुजरात के अहमदाबाद में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ऑफर दिया था कि अगर हम गुजरात छोड़ दें तो वह सत्येंद्र जैन को छोड़ देंगे. इसके साथ ही महाठग सुकेश चंद्रशेखर की सत्येंद्र जैन के खिलाफ चिट्ठी को 'बीजेपी की मनोहर कहानियां' बताया है.

Advertisement
X
 AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इंडिया टुडे-आजतक के टाउनहॉल में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने गुजरात चुनाव समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के मामले पर कहा कि हमारे पास बीजेपी का ऑफर आया था, इसमें कहा गया था कि गुजरात छोड़ दो, हम सत्येंद्र जैन को छोड़ देंगे.

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा सत्येंद्र जैन पर लगाए गए आरोप को लेकर कहा कि बहुत पहले मनोहर कहानियां आती थीं, ऐसे ही ये सब बीजेपी की मनोहर कहानियां हैं. ये सब मोरबी में हुए हादसे से ध्यान भटकाने को लिए किया गया था, लेकिन ये बीजेपी की मनोहर कहानियां कोई नहीं खरीदेगा. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन को और 3 महीने जेल में रख लो. हमें तोड़ नहीं पाओगे. हम जनता की बात रखते हैं. सत्येंद्र जैन की याचिका के पूरे प्रोसीजर को समझना चाहिए कि 15 सितंबर के आसपास बेल मिलती है. फिर जज बदलो, सबूत नहीं दे पाए तो जज बदलो. उसके बाद 1.5 महीने से जज बदलने की कार्रवाई चल रही है अब 10 दिन पहले जमानत कार्यवाही शुरू हो पाई है.  

Advertisement

गुजरात चुनाव पर चर्चा करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने यहां काम किया होता ता 27 साल बाद हमें गुजरात में जगह नहीं मिलती. साथ ही कहा कि गुजरात के लोग केजरीवाल को अपना भाई मानने लगे हैं, अपने परिवार का हिस्सा समझने लगे हैं. मैंने भी गुजरात के लोगों को प्रॉमिस किया है कि हमारी सरकार बनेगी, तो मैं आपके परिवार का हिस्सा बनकर जिम्मेदारी संभालूंगां.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement