scorecardresearch
 

चुनाव आयोग की हिदायत, एग्जिट पोल पर इस दिन तक रहेगी रोक

दो राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया को याद दिलाया है कि 5 दिसंबर शाम 5:30 बजे से पहले किसी तरह का कोई एक्जिट पोल या ओपिनियन पोल प्रकाशित या प्रसारित ना किया जाए. साथ ही कोई रुझान या लोगों की राय को किसी अन्य फॉर्मेट या नाम से भी नहीं दिखाया जा सकेगा.

Advertisement
X
चुनाव आयोग (फाइल फोटो)
चुनाव आयोग (फाइल फोटो)

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनावों के बीच निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया को याद दिलाया है कि पांच दिसंबर शाम साढ़े पांच बजे से पहले किसी तरह का कोई एक्जिट पोल या ओपिनियन पोल प्रकाशित या प्रसारित ना किया जाए. आयोग ने स्पष्ट किया है कि ओपिनियन, एक्जिट पोल के साथ-साथ रुझान या लोगों की राय को किसी अन्य फॉर्मेट या नाम से भी नहीं दिखाया जा सकता.

निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126A के मुताबिक मीडिया संस्थानों को आगाह किया है. स्पष्ट है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बावजूद भी एक्जिट पोल नहीं दिखाया जा रहा है. साथ ही गुजरात में दिसंबर की शुरुआत में दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए ओपिनियन पोल दिखाने, छापने या प्रकाशित प्रसारित करने पर आखिरी दिन तक रोक रहेगी.

5 दिसंबर को शाम को ही दिखा सकेंगे पोल

बता दें कि गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान पांच दिसंबर शाम पांच बजे खत्म होगा. इसके आधे घंटे बाद ही ये सब दिखाया जा सकता है. इन दोनों ही राज्यों के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे. इसी दिन दोनों राज्यों की विधानसभाओं के साथ लोकसभा की एक और उत्तर प्रदेश में रामपुर सहित पांच राज्यों की विधानसभाओं में छह सीटों पर उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि किसी भी चुनाव में मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद होने यानी साइलेंस पीरियड शुरू होने के बाद से ऐसे पोल सर्वे दिखाने पर रोक ही रहती है.

हिमाचल के प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को 68 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. वहां सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चली. प्रदेश की 68 सीटों पर कुल 412 प्रत्याशियों की किस्मत अब EVM में कैद हो चुकी है. इस चुनाव के नतीजे भी 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं. 

 

Advertisement
Advertisement