scorecardresearch
 

जमजोधपुर सीट पर बीजेपी को झटका, कृषिमंत्री चिमन सापरिया की हार

इस सीट से साल 2012 में बीजेपी, 2007 में कांग्रेस, 2002 बीजेपी, 1998 बीजेपी, 1995 बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. 2012 में बीजेपी के चिमनभाई सपरिया कांग्रेस के हरदास करशन को हराकर जमजोधपुर क्षेत्र से विधायक चुने गए थे.

Advertisement
X
कांग्रेस को मिली जीत
कांग्रेस को मिली जीत

जमजोधपुर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी चिमनभाई सापरिया, कांग्रेस के प्रत्याशी चिराग कालरिया और बीएसपी के नरिया प्रवीणभाई चुनावी मैदान पर थे. इस सीट पर कांग्रेस के चिरागभाई रमेशभाई कालरिया ने जीत दर्ज की है. चिराग कालरिया ने 63735 वोट पाकर कृषिमंत्री चिमनभाई सापरिया को हराया है. चिमनभाई सापरिया को 61279 मिले हैं.

बता दें कि इस सीट पर पहले फेज में यानी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

साल 2012 में बीजेपी, 2007 में कांग्रेस, 2002 बीजेपी, 1998 बीजेपी, 1995 बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. 2012 में बीजेपी के चिमनभाई सपरिया कांग्रेस के हरदास करशन को हराकर जमजोधपुर क्षेत्र से विधायक चुने गए थे.

इस सीट में पिछले चुनावों के नतीजों पर गौर करें तो बीजेपी की पकड़ मजबूत बनी रही है. 2007 में कांग्रेस के ब्रजराज सिंह जड़ेजा ने बीजेपी के चिमनभाई को हराया था. साल 2002, 1998, 1995 में यहां बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज की थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement