scorecardresearch
 

गुजरात: करजण विधानसभा सीट से कांग्रेस की जीत

गुजरात की करजण विधानसभा सीट से कांग्रेस के अक्षयकुमार इश्वरभाई पटेल जीते. उन्होंने बीजेपी के सतीषभाई मोतीभाई पटेल को 3564 वोटों से हराया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

गुजरात की करजण विधानसभा सीट से कांग्रेस के अक्षयकुमार इश्वरभाई पटेल जीते. उन्हें चुनाव में 74087 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के सतीषभाई मोतीभाई पटेल को 3564 वोटों से हराया. जनता ने बीजेपी उम्मीदवार को 70523 वोट दिए.

इस सीट से आम आदमी पार्टी के हनीफभाई इस्माइलभाई जमादार को 464 वोट मिले और बहुजन समाज पार्टी के राजेशभाई चीमनभाई वसावा को 1103 वोटों से संतोष करना पड़ा.

गुजरात - करजण
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
अक्षयकुमार इश्वरभाई पटेल इंडियन नेशनल कांग्रेस 74087
सतीષभाई मोतीभाई पटेल भारतीय जनता पार्टी 70523
मुकेशभाई मणीभाई वसावा जनता दल (यूनाइटेड) 1233
राजेशभाई चीमनभाई वसावा बहुजन समाज पार्टी 1103
युसुफ अलीभाई हसनअली निर्दलीय 1015
रमणभाई चीमनभाई वसावा निर्दलीय 786
हनीफभाई इस्माइलभाई जमादार आम आदमी पार्टी 464
कल्पेशकुमार शंकरभाई वैध निर्दलीय 398
इस्माइल आदममाई बांगा निर्दलीय 367
आरीफभाई याकुबभाई कोला निर्दलीय 352
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 2855

बताते चलें कि करजण विधानसभा क्षेत्र वडोदरा जिले में आता है. यहां से 5 निर्दलीय समेत कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े थे.

Advertisement

करजण विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है. यहां वह 2002 और 2012 में चुनाव जीत पाई है. सतीशभाई पटेल ने 2012 का चुनाव जीता था. तब उन्होंने 68,225 मत हासिल किए और कांग्रेस के अक्षय कुमार (64,736 मत) को 3,489 मत से हराकर विधानसभा पहुंचे.

दो चरणों में हुए चुनाव में कारजन में दूसरे चरण (14 दिसंबर) में मतदान हुआ था. भाजपा का लक्ष्य इस बार यहां से तीसरी जीत अपने नाम करने का होगा.

Advertisement
Advertisement