scorecardresearch
 

गुजरात: वाव विधानसभा सीट के कांग्रेस की गेनीबेन नगाजी जीतीं

गुजरात की वाव विधानसभा सीट से कांग्रेस की महिला उम्मीदवार ठाकोर गेनीबेन नगाजी जीतीं. उन्होंने बीजेपी के चौधरी शंकरभाई लगधीरभाई को 6655 वोटों से हराया.

Advertisement
X
वाव विधानसभा सीट
वाव विधानसभा सीट

गुजरात की वाव विधानसभा सीट से कांग्रेस की महिला उम्मीदवार ठाकोर गेनीबेन नगाजी जीतीं. उन्हें चुनाव में 102328 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के चौधरी शंकरभाई लगधीरभाई को 6655 वोटों से हराया. जनता ने बीजेपी उम्मीदवार को 95673 वोट दिए.

इस सीट से चुनाव लड़ रहे शिवसेना के उम्मीदवार गोहिल रांणाजी नागजी को 691 वोट मिले. बता दें, 2007 और 2012 के विधानसभा चुनावों में यहां बीजेपी को जीत मिली. जबकि उससे पहले दो बार कांग्रेस के खाते में ये सीट रही.

गुजरात - वाव
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
ठाकोर गेनीबेन नगाजी इंडियन नेशनल कांग्रेस 102328
चौधरी शंकरभाई लगधीरभाई भारतीय जनता पार्टी 95673
ब्रह्मक्षत्रिय भगवतीबेन खेतसिंहभाई निर्दलीय 2643
परमार वजरामभाई नवाभाई बहुजन समाज पार्टी 2373
ठाकोर भावसींगजी रामचंदजी निर्दलीय 791
गोहिल रांणाजी नागजी शिवसेना 691
कलाल नागजीभाई शंकरभाई निर्दलीय 560
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 3765

Advertisement

पिछले चुनाव में बीजेपी के लगधीरभाई शंकरभाई पटेल ने चुनाव जीता था, उन्हें 72640 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार जेनीबेन ठाकोर को 60729 मत हासिल हुए थे.

2012 में किसको कितनी सीटें

2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Advertisement
Advertisement