दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले झुग्गी-झोपड़ी पर सियासत गरमा गई है. दिल्ली कांग्रेस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने झुग्गी के बदले मकान देने वाले प्रचार में शीला दीक्षित सरकार के दौरान बनाए गए मकानों की तस्वीर दिखाने का आरोप लगाया.
सुभाष चोपड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान 8000 से ज्यादा मकान बनकर तैयार हुए थे, लेकिन केजरीवाल सरकार ने एक भी मकान झुग्गी वालों को अलॉट नहीं किया. हमारी सरकार आई तो पूरी दिल्ली में झुग्गी के बदले मकान देगी.
इससे पहले बीजेपी ने भी दावा किया था किया कि अगर सत्ता मिली तो झुग्गी के बदले मकान देंगे. दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि जहां झुग्गी है, हम वहीं मकान देंगे.
अमित शाह ने कहा था कि आज मैं दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों से कहता हूं कि आप चिंता मत करिए जहां झुग्गी है वहीं मकान देने का काम नरेंद्र मोदी जी करने वाले हैं. एक पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू हो गया है, 20 हजार झुग्गियों की जगह मकान देने की शुरुआत हो गई है.