बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. शुक्रवार को चुनाव आयोग की बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बड़ा ऐलान किया गया. 3 चरणों में होने वाला ये चुनाव कोरोना काल में ये देश का पहला चुनाव होगा. इसलिए कई मायनों में अलग होगा. लेकिन अब विकास और जाति समीकरण समेत पिछली सरकारों की नाकामी और बिहार की अस्मिता भी उठाए जा रहे हैं. आजतक के साथ चर्चा करते हैं कि बिहार के चुनाव में इस बार कौन से मुद्दे होंगे हावी.