बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 3 नवबंर को होगा. दूसरे चरण में 94 विधानसभा के सीटों पर मतदान होगा. आज बिहार की 94 सीटों पर प्रचार का आखिरी दिन है. बिहार में धुआंधार चुनाव प्रचार हो रहा है. समस्तीपुर विधानसभा सीट के पर मुकाबला इस बार दिलचस्प होने वाला है. इस सीट पर जेडीयू की अच्छी पकड़ है. राजद से अख्तरूल इस्लाम शहाीन, जदयू अश्वमेघ देवी और लोजपा के महेन्द्र प्रधान प्रत्याशी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के रण में आज प्रचार कर रहे हैं. छपरा के बाद समस्तीपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां-जहां परिवार सरकार में बैठे हैं वो तो परिवार को हीं शक्ति देते हैं. जाऔ मौज करो. परिवार शक्ति ऐसे हीं बांट देते हैं जैसे कोई व्यक्तिगत संपत्ति हो. पीएम मोदी ने पूछा कि इन 'पारिवारिक पार्टियों' ने आपको क्या दिया?