बिहार के कैमूर जिला की मोहनिया विधानसभा में पहुंचे रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार से पलायन और रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले कई दशकों से परेशान बिहार की जनता से पांच साल का समय मांगा है. यदि सत्ता में आए, तो बिहार की तस्वीर बदलने का काम करेंगे.
मोहनिया पहुंचे रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल का समय चाहिये. वे बिहार में रोजगार और पलायन के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने मोहनिया से रालोसपा की प्रत्याशी सुमन देवी के पक्ष में वोट करने की अपील की. देर रात जनसंपर्क अभियान के तहत रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा हम जनता के लिए एक नये विकल्प के रूप में आए हैं.
ये बोले उपेंद्र कुशवाहा
सभा के बाद आयोजित पत्रकारवार्ता में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में अच्छी पढ़ाई मिले, गरीब लोगों के इलाज का इंतजाम बिहार में हो, नौजवानों और बेरोजगारों को रोजी रोटी की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़े, ये हमारे चुनावी मुद्दे हैं. इन्हीं मुद्दों पर अब तक लोगों का ध्यान नहीं गया है. जानबूझकर लोगों को भड़काया जा रहा है. बिहार की जनता को बारी बारी से परेशान किया गया. 30 वर्ष तक सरकार ने जनता की भलाई के बारे में नहीं सोचा.
जनता को दिया नया विकल्प
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 10 नवंबर के बाद पता चलेगा कि हम कितनी सीटों पर जीते हैं. उन्होंने कहा कि पहले से दो लोग 15 साल बनाम 15 साल वाले थे. जनता निराश हो रही थी. दोनों से जनता मुक्ति चाहती है. लोगों को लग रहा था आखिर करें तो क्या करें. पहले कोई विकल्प नहीं था उनके सामने. हमने नया बिहार बनाने का विकल्प दिया है.
(इनपुट-रंजन कुमार त्रिगुण)
ये भी पढ़ें