scorecardresearch
 

Lauriya Election Result 2020: लौरिया विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा बरकरार

Lauriya Election Results, Lauriya Vidhan Sabha seat Counting 2020 लौरिया सीट पर 56.80 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. लौरिया विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे.

Advertisement
X
Lauriya Election Results 2020: Bihar
Lauriya Election Results 2020: Bihar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लौरिया सीट पर 56.80 फीसदी मतदान
  • लौरिया सीट से 10 उम्मीदवार थे मैदान में

लौरिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विनय तिवारी को जीत मिली है. उन्होंने एक आसान मुकाबले में राष्ट्रीय जनता दल के शम्भू तिवारी को 29004 मतों के अंतर से हराया. विनय तिवारी ने 2015 के चुनाव में भी बीजेपी के टिकट पर 17573 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. इस बार और बड़े अंतर से विजयी हुए हैं.

लौरिया सीट पर 56.80 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. लौरिया विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के विनय बिहारी और राष्ट्रीय जनता दल के शंभू तिवारी के बीच है. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की ओर से सीमा देवी भी मैदान में हैं. 

लौरिया नगर विधानसभा सीट पर इस बार कुल 12 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था और सभी 12 आवेदन सही पाए गए. यहां से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया और न ही उम्मीदवारी खारिज हुई. इस तरह से इस सीट पर 10 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. लौरिया सीट पर तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान कराए गए. 

देखें: आजतक LIVE TV

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हुआ तो दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई जबकि तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान हुआ. वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.

Advertisement

लौरिया विधानसभा सीट की बिहार विधानसभा में सीट क्रम संख्या पांच है. यह विधानसभा क्षेत्र पश्चिम चंपारण जिले में पड़ता है और यह वाल्मीकि नगर संसदीय (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद इस सीट में बदलाव किया गया. पहले यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ करती थी.

Advertisement
Advertisement