बिहार के बाढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करने बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी पहुंचे, जहां उन्होंने आरजेडी पर जमकर हमला बोला. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोग सिर्फ यही जानते हैं कि तेजस्वी लालू यादव के बेटे हैं. लेकिन तेजस्वी के साथ माले भी है और माले का नेता कन्हैया है. वहीं कन्हैया जो भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा देता है. अब भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा देने वाला भी वोट मांगने कैसे आ गया है. ये लोगों को विचार करना होगा. महागठबंधन वालों का इतिहास ही नहीं चरित्र भी ऐसा ही है. मनोज तिवारी ने लोगों से कहा कि ऐसे लोगों को रोकने के लिए प्रदेश में एनडीए की सरकार बनानी होगी.
मनोज तिवारी ने कहा कि लालू यादव नारा देते थे कि भूरा बाल साफ करो. लालू की इन बातों में बिहार की भावुक गरीब जनता आकर एक दूसरे से भिड़ जाती थी और खून खराबा होता था. अब तेजस्वी भी वही कर रहे हैं. उन्हीं की राह पर चल रहे हैं. बहुत मुश्किल में बिहार में अमन चैन और सामाजिक समरसता बनी है. प्यार का जो माहौल बना है, जनता उसे टूटने न दे. मनोज तिवारी ने बिहार के बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.
मनोज तिवारी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित
बख्तियारपुर से बीजेपी के प्रत्याशी रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया को लोगों से जिताने की अपील करते हुए मनोज तिवारी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में आज कई ऐसे अपराधी किस्म के लोग हैं जो इंतजार कर रहे हैं कि उनके हिसाब की बिहार में सरकार बन जाए.
देखें: आजतक LIVE TV
मनोज तिवारी ने कहा कि तेजस्वी बाबू आज कल कहते फिरते हैं कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे. पढ़ाई-लिखाई दुरुस्त करेंगे. लेकिन हमें बड़ा आश्चर्य है कि तेजस्वी बाबू आपके पिता भी मुख्यमंत्री थे, आपकी माता भी मुख्यमंत्री थीं और आप 9वीं भी पास नहीं कर पाए.
(रिपोर्ट- धर्मेन्द्र सिंह चैहान)
ये भी पढ़े