बिहार विधानसभा चुनाव की रणभूमि पर पहला युद्ध आज लड़ा जा रहा है. पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. इसमें 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. आज ईवीएम में ये कैद हो जाएगा कि 1066 में से कौन से 71 विधानसभा में जाएंगे. पहले चरण के बारे में आप कितना जानते हैं? अगर ज्यादा नहीं जानते तो यहां पर जानिए विस्तार से.
पहले चरण में मतदाता
कुल वोटर- 2,14,84,787
पुरुष वोटर- 1,12,76,396
महिला वोटर- 1,01,29,101
थर्ड जेंडर वोटर- 599
सर्विस वोटर- 78,691
महिला सर्विस वोटर- 3,333
पहले चरण के प्रत्याशी
कुल प्रत्याशी 1066
पुरुष प्रत्याशी 952
महिला प्रत्याशी 114
कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा
आरजेडी: 42 सीटों पर
एलजेपी: 41 सीटों पर
आरएलएसपी: 40 सीटों पर
जेडीयू: 35 सीट पर
बीजेपी: 29 सीट पर
बीएसपी: 26 सीट पर
कांग्रेस: 21 सीट पर
एनसीपी: 21 सीटों पर
पहले चरण की खास विधानसभा सीटें
सर्वाधिक उम्मीदवार वाली सीट: गया टाउन - 27 प्रत्याशी
सबसे कम उम्मीदवार वाली सीट: कटोरिया - 5 प्रत्याशी
क्षेत्रफल में सबसे बड़ी विधानसभा: चेनारी
सर्वाधिक वोटर वाली विधानसभा: हेसुआ
सबसे कम वोटर वाली विधानसभा: बरबीघा
पार्टी और उनकी महिला प्रत्याशी
पार्टी प्रत्याशी पुरुष महिला
आरजेडी 42 32 10
एलजेपी 41 33 08
आरएलएसपी 40 36 04
जेडीयू 35 30 05
बीजेपी 29 24 05
एनसीपी 21 20 01
कांग्रेस 21 20 01
बीएसपी 26 24 02
चुनाव आयोग के इंतजाम
31394 बैटेल यूनिट का किया जाएगा इस्तेमाल
31371 बूथ बने हैं पहले चरण में
31371 यूनिट वीवीपैट भी होंगे इस्तेमाल
किस जिले में कितने वोटर
गया - 24,49,230
रोहतास - 21,87,011
भोजपुर - 21,18,504
औरंगाबाद - 18,14,290
नवादा - 17,30,159
पटना - 14,79,285
बांका - 14,12,045
बक्सर - 12,64,582
जमुई - 11,85,438
भभुआ - 11,39,873
मुंगेर - 9,76,866
जहानाबाद - 7,99,061
लखीसराय - 7,04,340
भागलपुर- 6,58,551
अरवल - 5,04,805
शेखपुरा - 4,82,056
इन 71 सीटों पर होगा मतदान
बिहार चुनाव के पहले चरण की विधानसभा सीटों में कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय, शेखपुरा, बारबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, रायपुर (एससी), मोहनिया (एससी), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, कराकट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदूमपुर (एससी), गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुम्बा (एससी), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, (एससी), बाराचट्टी (एससी), बोध गया (एससी), गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वारसलीगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा, चकाई सीटें शामिल हैं.