बिहार चुनाव 2020 के महासंग्राम में जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की एंट्री हो चुकी है. समस्तीपुर में कन्हैया कुमार ने दो जगह जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार बदलनी है, तो विकल्प के रूप में महागठबंधन है. जिस तरह एक- एक ईंट जोड़कर मकान बनता है, वैसे ही एक-एक प्रत्याशी के जीतने से सरकार बनती है.
कन्हैया कुमार मंगलवार को समस्तीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने दो अलग-अलग स्थानों पर जनसभा को संबोधित किया. दलसिंहसराय में सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने एक छोटा वाक्या बताया. कन्हैया ने कहा कि एक बुजुर्ग उनके घर आये और बोले तुम्हारी तबीयत खराब लग रही है.
कन्हैया कुमार की एंट्री
मैंने कहा कि बरौद (बैल) जब बीमार हो जाये, तो किसान को चिंता हो जाती है. फिर मैंने कहा कि जब बैल की बात की है, तो अब बिहार को भी नये बैल की जरूरत लग रही है, जिससे बिहार की गाड़ी ठीक से चल सके.
कन्हैया कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं. हम उनका बहुत सम्मान करते हैं. ये हमारी राजनीतिक संस्कृति है, कि हम विरोधियों का भी सम्मान करें. लेकिन जब तक रोटी को उलट पुलट नहीं करेंगे, तो रोटी जल जाएगी. फिर साफ शब्दों में कहा कि बिहार को परिवर्तन की जरूरत है. बिहार की जनता के पास विकल्प के रूप में महागठबंधन है.