scorecardresearch
 

Munger: नवमी को दुर्गा विसर्जन के निर्देश, समिति ने कहा- मां के प्रकोप के भागी नहीं बन सकते

पूजा समिति ने डीएम से अनुरोध किया कि 28 को मतदान के बाद 29 को विसर्जन करने दें. इसको लेकर डीएम राजेश मीणा और एसडीओ खगेश चंद्र झा के साथ पूजा समितियों की लगातार दो बैठकें भी हुईं.

Advertisement
X
25 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के निर्देश (Photo: File)
25 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के निर्देश (Photo: File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान
  • 25 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के निर्देश
  • सदियों से चली आ रही विसर्जन की परंपरा

दुर्गा विसर्जन को लेकर पूजा समिति और जिला प्रशासन में बात नहीं बन रही है. 28 अक्टूबर को मुंगेर में होने वाले चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूजा समितियों के लिए निर्देश जारी किया कि वे 25 को ही प्रतिमा विसर्जन का कार्य कर लें. पूजा समिति का कहना है परम्परा को तोड़ कर मां के प्रकोप के भागी नहीं बन सकते. 

पूजा समिति का कहना है कि परंपरा से हटकर नवमी को विसर्जन नहीं हो सकता है. पूजा समिति ने डीएम से अनुरोध किया कि 28 को मतदान के बाद 29 को विसर्जन करने दें. इसको लेकर डीएम राजेश मीणा और एसडीओ खगेश चंद्र झा के साथ पूजा समितियों की लगातार दो बैठकें भी हुईं. लेकिन दोनों बैठक में जिला प्रशासन अपने द्वारा जारी आदेश पर अडिग रहा तो वहीं पूजा समिति भी 25 को किसी भी हालत में विसर्जन करने को तैयार नहीं दिख रही हैं जिसके कारण दोनों के बीच समन्वय नहीं बैठ सका.  
 
सदियों से चली आ रही परंपरा

मुंगेर बड़ी देवी के अध्यक्ष और सचिव ने बताया की बड़ी देवी मुंगेर की उठने की अपनी एक अलग परम्परा है. मां की शोभा यात्रा हमेशा 32 कहारों के कन्धों पर निकल कर विसर्जन को जाती है और इस परम्परा को मुंगेरवासी किसी भी हालत में नहीं तोड़ सकते. उन्होंने बताया की जब तक बड़ी देवी का विसर्जन नहीं हो जाता तब तक किसी भी देवी का विसर्जन नहीं होता है. ये परम्परा सदियों से चली आ रही है. इस परम्परा को तोड़ कर मां के प्रकोप का भागी मुंगेरवासी नहीं बन सकते.

Advertisement

निकाला बीच का रास्ता 

बड़ी देवी के अध्यक्ष और सचिव ने बताया की हम लोगों ने बीच का रास्ता निकाल कर फैसला लिया है कि अगर मतदान के बाद 29  को विसर्जन करवाया जाय तो पूजा समितियों को कोई आपत्ति नहीं होगी और पूजा समितियों ने इसे लेकर डीएम से अनुरोध किया है कि वे 29 को विसर्जन करने दें. जिससे लोगों की आस्था भी बनी रहेगी और चुनाव भी बिना रुकावट सम्पन्न हो सकेगा.

(रिपोर्ट- गोविंद कुमार)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement