बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे देखकर स्पष्ट हो गया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने जा रही है. एग्जिट पोल्स में तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन की जीत के आसार जताए गए थे लेकिन चुनाव परिणाम इससे अलग नजर आए. एनडीए की जीत पर सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज हैं. जानिए किसने क्या कहा है...
तेजस्वी यादव के मुरीद शरद पवार
बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर शरद पवार ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजे जो भी हों लेकिन यह तो साफ है कि बिहार में परिवर्तन हो रहा है. बिहार चुनाव तेजस्वी बनाम बीजेपी था. तेजस्वी अकेले थे और उनके खिलाफ सारे अनुभवी नेता एकजुट थे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में खुद प्रधानमंत्री मोदी काफी दिलचस्पी ले रहे थे.
एक तरफ कम अनुभव वाले तेजस्वी थे तो दूसरी तरफ गुजरात के सीएम और फिर पीएम बने नरेंद्र मोदी थे. नीतीश कुमार भी दो तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं और केंद्र में भी मंत्रालय संभाला है. इनके सामने एक युवा था जो पहली बार चुनाव लड़ रहा है. ऐसे में तेजस्वी को जितनी भी सीटेें मिले काफी हैं. यह युवा पीढ़ी के नेताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.
फडणवीस बोले- बिहार जंगलराज नहीं विकास चाहता है
देवेंद्र फडणवीस ने बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है और साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने यह साफ कर दिया कि वो विकास चाहती है जंगलराज नहीं. उन्होंने कहा कि जनता ने मोदी जी के नेतृत्व पर मुहर लगाई है.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता फडणवीस ने कहा कि, बिहार में बीजेपी बिहार ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा और जितने सीटें जीती, उसका प्रमाण 67% है. जो 2015 के चुनाव में 34% था. इसका पूरा श्रेय जाता है प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी जी के गरीब कल्याण अजेंडा को और हमारे सभी कठोर परिश्रमी कार्यकर्ताओं को. मैं टीम बीजेपी बिहार को ढेर सारी बधाई देता हूँ.
मनोज तिवारी की आंखों में खुशी के आंसू
बिहार में एनडीए की जीत पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,'' बिहार में एनडीए की स्पष्ट जीत के बाद ख़ुशी के आँसू निकल गये.. अपने घर में स्थित माँ जगतजननी माँ विंध्य्वासिनी के सामने बैठ गया..माँ आपकी कृपा बनी रहे.. बिहार के महान मतदाता भाई बहनों का कोटिशः धन्यवाद .''
महागठबंधन ने लगाया गिनती में धांधली का आरोप
बिहार चुनाव की गिनती को लेकर महागठबंधन की पार्टियों ने वोटों की गिनती में धांधली का आरोप लगाया और चुनाव आयोग का रुख किया. हालांकि चुनाव आयोग ने इन आरोपों से इनकार कर दिया. वोटों की गिनती की धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कहा कि सरेआम प्रजातंत्र की हत्या हो रही है और जनमत का अपहरण हो रहा है. उधर, वोटिंग के दौरान भाकपा माले ने तीन सीटों पर फिर से गिनती कराने की मांग को लेकर चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा.