scorecardresearch
 

Bihar Election: NDA की बल्ले-बल्ले! विपक्ष ने उठाए सवाल, मनोज तिवारी बोले- आंखों में खुशी के आंसू

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिली है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए एक बार फिर से बिहार में सरकार बनाएगी. महागठबंधन की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. जानिए सियासी गलियारे में इसे लेकर क्या कमेंट्स आए हैं.

Advertisement
X
अमित शाह और नीतीश कुमार.(PTI)
अमित शाह और नीतीश कुमार.(PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनोज तिवारी की आंखों से छलके खुशी के आंसू
  • तेजस्वी यादव के मुरीद हुए शरद पवार
  • विपक्ष ने लगाया वोटों की गिनती में धांधली का आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे देखकर स्पष्ट हो गया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने जा रही है. एग्जिट पोल्स में तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन की जीत के आसार जताए गए थे लेकिन चुनाव परिणाम इससे अलग नजर आए. एनडीए की जीत पर सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज हैं. जानिए किसने क्या कहा है...

तेजस्वी यादव के मुरीद शरद पवार

बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर शरद पवार ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजे जो भी हों लेकिन यह तो साफ है कि बिहार में परिवर्तन हो रहा है. बिहार चुनाव तेजस्वी बनाम बीजेपी था. तेजस्वी अकेले थे और उनके खिलाफ सारे अनुभवी नेता एकजुट थे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में खुद प्रधानमंत्री मोदी काफी दिलचस्पी ले रहे थे.

 एक तरफ कम अनुभव वाले तेजस्वी थे तो दूसरी तरफ गुजरात के सीएम और फिर पीएम बने नरेंद्र मोदी थे. नीतीश कुमार भी दो तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं और केंद्र में भी मंत्रालय संभाला है. इनके सामने एक युवा था जो पहली बार चुनाव लड़ रहा है. ऐसे में तेजस्वी को जितनी भी सीटेें मिले काफी हैं. यह युवा पीढ़ी के नेताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.

Advertisement

फडणवीस बोले- बिहार जंगलराज नहीं विकास चाहता है

देवेंद्र फडणवीस ने बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है और साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने यह साफ कर दिया कि वो विकास चाहती है जंगलराज नहीं. उन्होंने कहा कि जनता ने मोदी जी के नेतृत्व पर मुहर लगाई है.

देखें- आजतक LIVE TV

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता फडणवीस ने कहा कि, बिहार में बीजेपी बिहार ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा और जितने सीटें जीती, उसका प्रमाण 67% है. जो 2015 के चुनाव में 34% था. इसका पूरा श्रेय जाता है प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी जी के गरीब कल्याण अजेंडा को और हमारे सभी कठोर परिश्रमी कार्यकर्ताओं को. मैं टीम बीजेपी बिहार को ढेर सारी बधाई देता हूँ.

मनोज तिवारी की आंखों में खुशी के आंसू

बिहार में एनडीए की जीत पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,'' बिहार में एनडीए की स्पष्ट जीत के बाद ख़ुशी के आँसू निकल गये.. अपने घर में स्थित माँ जगतजननी माँ विंध्य्वासिनी के सामने बैठ गया..माँ आपकी कृपा बनी रहे.. बिहार के महान मतदाता भाई बहनों का कोटिशः धन्यवाद .''

Advertisement

महागठबंधन ने लगाया गिनती में धांधली का आरोप

बिहार चुनाव की गिनती को लेकर महागठबंधन की पार्टियों ने वोटों की गिनती में धांधली का आरोप लगाया और चुनाव आयोग का रुख किया. हालांकि चुनाव आयोग ने इन आरोपों से इनकार कर दिया. वोटों की गिनती की धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कहा कि सरेआम प्रजातंत्र की हत्या हो रही है और जनमत का अपहरण हो रहा है. उधर, वोटिंग के दौरान भाकपा माले ने तीन सीटों पर फिर से गिनती कराने की मांग को लेकर चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा.

     

    Advertisement
    Advertisement