बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में निकलीं गया के बाराचट्टी विधानसभा की आरजेडी विधायक समता देवी का मोबाइल से वीडियो बनाना एक युवक को भारी पड़ गया. विधायक ने चुनाव प्रचार के दौरान ही युवक से मोबाइल छीन लिया. अपने अंगरक्षक से वीडियो डिलीट करवा दिया. विधायक की इस हरकत का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
ये है मामला
गया जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के खरडीह गांव में आरजेडी की महिला विधायक समता देवी चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर महिला विधायक को घेर लिया. विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीण विधायक से बहस कर रहे थे. इस दौरान विधायक भी बचाव करते हुए अपनी बात रख रहीं थी.
इस पूरे मामले का भीड़ में मौजूद एक युवक अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था. जब विधायक ने ये देखा, तो युवक को फटकार लगाते हुए उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और अपने अंगरक्षक को दे दिया. वीडियो डिलीट करने के बाद युवक को मोबाइल वापस किया गया.
इसलिए हुईं नाराज
दरअसल, महिला विधायक समता देवी और गांव वालों के बीच तीखी बहस हो गई. ग्रामीण विकास कार्य न होने का हवाला देते हुए विधायक पर सवालों की बौछार कर रहे थे, तो वहीं महिला विधायक इन सवालों का जवाब तक नहीं दे पा रही थीं. इसी के चलते उन्होंने अपना गुस्सा वीडियो बना रहे युवक पर उतार दिया.
महिला विधायक की इस हरकत का किसी अन्य व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं जब इस मामले में विधायक समता देवी से बात की गई, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. (रिपोर्टर- पंकज कुमार)
ये भी पढ़ें