scorecardresearch
 

Bihar Election Live Streaming: बिहार में पहले चरण के लिए 71 सीटों पर वोटिंग, यहां देखें लाइव कवरेज

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 विधानसभा सीटों पर मतदान है. जबकि दूसरे चरण में 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, तीसरे यानी आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. 

Advertisement
X
Bihar Chunav Phase 1 Voting Live Streaming, Telecast: बिहार चुनाव
Bihar Chunav Phase 1 Voting Live Streaming, Telecast: बिहार चुनाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले चरण की 71 सीटों पर मतदान शुरू
  • 10 नवंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे
  • पहले चरण के मैदान में 1066 प्रत्‍याशी

Bihar Election 2020 Live Streaming: बिहार विधानसभा चुनाव में आज (बुधवार) पहले चरण के तहत 71 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. पहले चरण की 71 सीटों पर कुल 1066 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 114 महिला और 952 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. पहले चरण की 71 सीटों में महागठबंधन की ओर से आरजेडी 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसके सहयोगी कांग्रेस 21 और सीपीआई 8 सीटों पर चुनावी मैदान में है. वहीं, एनडीए की ओर से जेडीयू 35 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी है. जबकि उसकी सहयोगी बीजेपी 29, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) 6 और वीआईपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. 

कोरोना काल के बीच हो रहे बिहार चुनाव पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. बिहार चुनाव पर सबसे बड़ी कवरेज के लिए 'आज तक' ने खास तैयारी की है.  Aajtak पर आज यानी 28 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से दिन भर लाइव कवरेज देख सकते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से जुड़ी खबरें आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर पढ़ सकते हैं. आजतक वेबसाइट पर देश-दुनिया समेत बिहार चुनाव से संबंधित तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

आजतक का लाइव टीवी देखने के लिए यहां क्लिक करें....

पहले चरण में 28 अक्टूबर को इन सीटों पर वोटिंग
बता दें कि बिहार चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. जिसमें कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धौरैया, बांका, कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकमा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर, रामगढ़, मोहनिया, भभुआ, चैनपुर, चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर, गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुम्बा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोध गया, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली, हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वारसलीगंज, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई सीट शामिल हैं. 

Advertisement

10 नवंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे
इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण में 28 अक्टूबर को जबकि दूसरे चरण में 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, तीसरे यानी आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. 


 

Advertisement
Advertisement