बिहार के कुर्था अरवल प्रखंड क्षेत्र के धमौल खेल मैदान में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने रालोसपा पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट की अपील की. ओवैसी को सुनने के लिए मैदान में लोगों की खचाखच भीड़ थी.
चुनावी भाषण के दौरान ओवैसी ने सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 15 साल में बिहार की जनता को क्या मिला. रालोसपा के प्रत्याशी को वोट दिया तो हम वादा करते हैं मेरे प्रत्याशी हॉस्पिटल का निर्माण कराएंगे. बीजेपी हिंदू-मुस्लिम में फासले पैदा करती है. नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं और जब उन्हें कुर्सी मिल गई तो उन्होंने विकास को भुला दिया. हम गुजारिश करते हैं कि रालोसपा उम्मीदवार को विजयी बनाएं.
बेरोजगारी खत्म करेंगे और विकास करेंगे
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बात करते हैं की बेरोजगारी खत्म करेंगे और विकास करेंगे और मोदी के गोद में बैठ गए. देश के कोने-कोने से आज लोग करोना जैसी वैश्विक महामारी में बिहार वापस लौटे. लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिला. यहां कई शिक्षकों के पोस्ट खाली हैं लेकिन उसकी बहाली नहीं की जा रही है क्योंकि उन्हें शिक्षक को बहाल करने के लिए स्कूल बनाना पड़ेगा, डिग्री देना पड़ेगी. स्कूल में बच्चे पढ़ेंगे और वे अपना देश का भविष्य निर्माण करेंगे. लेकिन वर्तमान सरकार यह नहीं चाहती है. बिहार की गरीब जनता के साथ मजाक किया जा रहा है.
ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि 15 लाख रुपये सभी के खाते में देंगे. हाल में 19 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं. वहीं महागठबंधन के नेता 10 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं. देश में 3 साल में डिग्री दी जाती है लेकिन बिहार में 5 साल बाद डिग्री मिलेगी. मैं बिहार के सीमए नीतीश से पूछना चाहता हूं कि बिहार में आपने कौन सा विकास किया. बिहार में आपने कौन सा उद्योग का निर्माण करवाया. जब बसपा-रालोसपा के उम्मीदवार जीतकर जाएंगे तो क्षेत्र के विकास की बात करेंगे. (इनपुट-सैयद मुशर्रफ ईमाम)