scorecardresearch
 

कांग्रेस सांसद की तेजस्वी-शरद पवार को चिट्ठी- बंगाल में ममता के लिए ना करें प्रचार

तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुख्य लड़ाई चल रही है. कई राजनीतिक दलों ने इस बार बंगाल चुनाव में खुले तौर पर ममता बनर्जी के समर्थन की बात कही है. लेकिन अब कांग्रेस के एक सांसद ने शरद पवार, तेजस्वी यादव को चिट्ठी लिखी है कि वो ममता के समर्थन में प्रचार ना करें.

Advertisement
X
ममता के समर्थन में रैली करेंगे शरद पवार (फाइल फोटो: PTI)
ममता के समर्थन में रैली करेंगे शरद पवार (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस सांसद की पवार-तेजस्वी को चिट्ठी
  • ममता बनर्जी के लिए ना करें प्रचार: कांग्रेस MP

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर चल रहा है. इस बार तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुख्य लड़ाई चल रही है. कई राजनीतिक दलों ने इस बार बंगाल चुनाव में खुले तौर पर ममता बनर्जी के समर्थन की बात कही है. लेकिन अब कांग्रेस के एक सांसद ने शरद पवार, तेजस्वी यादव को चिट्ठी लिखी है कि वो ममता के समर्थन में प्रचार ना करें.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार, राजद नेता तेजस्वी यादव को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें ममता बनर्जी के समर्थन में प्रचार ना करने की बात कही है.

प्रदीप भट्टाचार्य ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, ऐसे में अगर आप यहां टीएमसी के पक्ष में प्रचार करेंगे तो वोटरों के बीच में कन्फ्यूजन पैदा होगा. 


आपको बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने बीते दिनों कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात की थी और टीएमसी को खुले समर्थन की बात कही थी. वहीं, बीते दिनों ये भी साफ हुआ था कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी ममता बनर्जी के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस के लिए दुविधा ये है कि राजद के साथ उसने बिहार में चुनाव लड़ा था, तो वहीं महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस सरकार का हिस्सा है. 

कांग्रेस पार्टी बंगाल में लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. जल्द ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत अन्य बड़े नेता भी प्रचार के लिए बंगाल के मैदान में कूद सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement