प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय जापान दौरे के बाद अब एससीओ में शामिल होने के लिए चीन रवाना हो गए हैं. वहीं, बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज आखिरी दिन था. इस यात्रा में राहुल गांधी को बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा, जिन्होंने काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की. राहुल गांधी ने वोट चोरी के आरोप को ज़ोर शोर से उठाया और कहा कि यह चोरी सिर्फ वोट की नहीं, बल्कि अधिकार और भविष्य की है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस अदानी अंबानी की सरकार चलाती है और गरीबों की आवाज दबाना चाहती है.