बिहार में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त सफलता से बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. एनडीए गठबंधन ने भारी जीत हासिल की है, जिसमें महिलाओं को दिए गए आर्थिक सहायता के कदम और बेहतरीन चुनाव प्रबंधन मुख्य कारण रहे. महिलाएं वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा ली हैं और गठबंधन ने जनता का विश्वास कायम किया. चिंताओं और रोक-टोक के बावजूद इस जीत ने राजनैतिक परिदृश्य में नया मोड़ दिया है.