क्या तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के रिश्तों में दरार पड़ गई है? क्या कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी अब टूट गई है क्योंकि तेज प्रताप ने एक रैली में ऐलान किया सामाजिक न्याय के बहुत से बहरूपिए घूम रहे हैं. तेज प्रताप ने खुद को लालू यादव का असली उत्तराधिकारी कहा.