बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. तेजस्वी वोट यात्रा पर हैं और लोगों की परेशानियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जिसमें देहरी और बेगूसराय में उनकी बैठकें होंगी. दोनों तरफ से प्रचार दमदार है और एक-दूसरे पर जमकर प्रहार किया जा रहा है. एक तरफ मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा देने का आरोप है, जिससे लोग बदलाव चाहते हैं. दूसरी ओर, उप मुख्यमंत्री संजय सिन्हा तेजस्वी के पिछले कार्यकाल पर सवाल उठा रहे हैं.