प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में रोड शो करने के उपरांत भाजपा कार्यालय में बैठक की. यह लोकसभा चुनाव के बाद उनका छठा बिहार दौरा है. इस दौरे पर बिहार को 48,520 करोड़ रुपये की 16 योजनाओं की सौगात मिली, वहीं 'ऑपरेशन सिंदूर' और "जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया" जैसे नारों वाले पोस्टरों के माध्यम से एक राजनीतिक संदेश भी दिया गया. देखें...