बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर स्थित कर्पूरी ग्राम से अपने अभियान का आगाज़ कर दिया है. प्रधानमंत्री ने चुनावी हुंकार भरने से पहले जननायक और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की. कर्पूरी ठाकुर, जिन्हें 2024 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, बिहार की राजनीति में सामाजिक न्याय के सबसे बड़े प्रतीक माने जाते हैं.