प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी माँ के अपमान पर जोरदार पलटवार किया है. पिछले हफ्ते राहुल गाँधी की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से कहे गए अपशब्दों पर प्रधानमंत्री के शब्दों में पीड़ा साफ दिखी. उन्होंने इसे माताओं, बहनों और बेटियों के अपमान से जोड़ा और इसे गरीब माँ के बेटे पर नामदारों की गाली बताया. प्रधानमंत्री ने कहा, "एक गरीब माँ की तपस्या उसके बेटे की पीड़ा, ये शाही खदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते ये नामदार लोग तो सोने चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, वो तो यही मानते हैं कि देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है."