पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में अपने भाषण में बताया कि वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से मेड इन इंडिया है. देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बंगाल से शुरू हो रही है जिसमें मालदा स्टेशन भी शामिल है. पीएम मोदी ने बंगाल के सभी लोगों को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए बधाई दी. इसके साथ ही, आज बंगाल को चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी मिली हैं जो प्रदेश के ट्रांस्पोर्टेशन नेटवर्क को मजबूत बनाएंगी और यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाएंगी.