पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है, उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर टिकट बंटवारे को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. पप्पू यादव ने कहा, 'कौन पार्टी टिकट नहीं बेचता है भैया, गाय गोरू भी ऐसे नहीं बिकता है जैसे लोग खरीदते हैं, बेचते हैं.' उन्होंने दावा किया कि बिहार में 12 से 33 करोड़ रुपये में टिकटें बेची गईं और अकेले पूर्णिया में एक दल ने 12 करोड़ रुपये में टिकट दिया.