पंचायत आज तक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'NDA इस बार बिहार में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगी.' उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि 'महिलाओं को कोई फायदा होता है तो लालू एंड कंपनी, राहुल एंड कंपनी को तकलीफ क्या है?' अमित शाह ने कहा कि उज्ज्वला योजना, हर घर जल और शौचालय जैसी योजनाओं से सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को हुआ है.