बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर मैदान में हैं. उन्होंने आज तक से बातचीत में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ गठबंधन की अटकलों पर बात की. ओवैसी ने बताया कि उनकी पार्टी ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को गठबंधन के लिए पत्र लिखे थे. उन्होंने सिर्फ छह सीटें और सीमांचल डेवलपमेंट काउंसिल बनाने की मांग की थी, मंत्री पद भी नहीं मांगा था.