बिहार के चुनावी माहौल में घुसपैठियों का मुद्दा पूरी तरह से गरमा गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महागठबंधन पर सीधा और तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि वे सीमांचल समेत पूरे बिहार से एक-एक घुसपैठिए को निकाल बाहर करेंगे. अमित शाह ने कहा, 'न केवल सीमांचल पूरे बिहार से एक-एक घुसपैठियों को हम चुन चुनकर निकालने का काम करेंगे'. कांग्रेस ने कहा है कि अगर घुसपैठ हो रही है तो यह केंद्र और राज्य की 'डबल इंजन' सरकार की विफलता है.