राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'अगर तेजस्वी की परछाई भी अगर गलत काम करेगी तो कार्रवाई होगी.' यादव ने कहा कि अगर वह मुख्यमंत्री बनते हैं तो कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं करेंगे. इस खास बातचीत में उन्होंने एनडीए गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेताओं में एकता नहीं है और वे कभी साथ बैठक भी नहीं करते.