केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के डेहरी में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर निशाना साधा और इसे 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' बताया. अमित शाह ने कहा कि बिहार में विकास केवल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ही कर सकती है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर बिहार को समृद्ध न कर पाने का आरोप लगाया.