IRCTC और लैंड फॉर जॉब्स घोटाले के मामले में आज लालू परिवार राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुआ. यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है, लालू पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे में नौकरी देने और आईआरसीटीसी के होटलों को पट्टे पर देने के बदले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर कौड़ियों के भाव जमीनें लीं.