दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. ज्यादातर सर्वे बीजेपी को 41 और आम आदमी पार्टी को 28 सीटें दे रहे हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी का दावा है कि वे चौथी बार सरकार बनाएंगे. बीजेपी और आप दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे कल आएंगे.