बिहार में वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण को लेकर पटना से दिल्ली तक राजनीतिक गरमा गर्मी देखी गई. संसद में राहुल गांधी और अखिलेश यादव काले गमछे के साथ विरोध प्रदर्शन पर उतरे. उधर, बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी तकरार देखने को मिली. विपक्ष ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी वोटर लिस्ट में धांधली की गई है. विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग सरकार के इशारे पर काम कर रहा है.