आज तक के शो 'बहस बाजीगर' में बिहार की राजनीति पर हुई गरमागरम बहस में यह सवाल पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार का हालिया कदम उनके लिए चमत्कारी साबित होगा. इस पर हुए ऑडियंस पोल में नतीजा बेहद करीबी रहा और 'हाँ' पक्ष केवल एक प्रतिशत वोट से विजयी हुआ.