बिहार चुनाव में सियासी घमासान तेज हो गया है, जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिवान में रैली कर आरजेडी उम्मीदवार ओसामा शहाबुद्दीन पर सीधा हमला बोला है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आर जेडी ने यहाँ से जो प्रत्याशी दिया है वो अपनी खानदानी अपराधिक पृष्ठभूमि के लिए इस पूरे क्षेत्र नहीं देश और दुनिया में कुख्यात रहा है.' इसके साथ ही पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर लगे एक पोस्टर ने नई बहस छेड़ दी है, जिसमें नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आगे दिखाया गया है, जिस पर विपक्ष ने तंज कसते हुए नीतीश को 'मुखौटा' और सरकार को 'रिमोट कंट्रोल' वाली बताया है.