पीएम मोदी ने वर्चुअली बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया. जिसके तहत 75 लाख महिला लाभार्थियों को ₹10,000 प्रति लाभार्थी की दर से कुल ₹7500 करोड़ की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पहले दिल्ली से ₹1 भेजने पर सिर्फ 15 पैसे पहुंचते थे, लेकिन आज पूरे ₹10,000 सीधे खाते में जमा हो रहे हैं.