मोकामा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह ने शानदार जीत दर्ज की है, जिसके बाद उनके आवास पर जो खुशियों का माहौल है उसे देखकर समझा जा सकता है कि यह जश्न कितनी धूमधाम से मनाया जा रहा है. पिछले दो दिन से मिठाइयां बन रही थीं और समर्थकों के बीच यह विश्वास था कि अनंत सिंह की जीत निश्चित होगी. जीत की घोषणा के बाद उनके समर्थक दावतों और आतिशबाजी के साथ जश्न मना रहे हैं.