दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि AAP ने दिल्ली के किसानों को किसान का दर्जा ही नहीं दिया. तिवारी ने दावा किया कि भाजपा सांसद मिलकर दिल्ली के विकास के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने मेट्रो विस्तार, स्टेडियम निर्माण और अन्य परियोजनाओं का जिक्र किया. तिवारी ने AAP पर दिल्ली को 'मृत्यु परोसने' का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा दिल्ली को 'जीवन' देना चाहती है.