BJP ने अरविंद केजरीवाल के छोड़े हुए सीएम हाउस का वीडियो जारी कर उनपर तीखा हमला किया है. BJP ने कहा "वे कहते थे, बंग्ला नहीं लेंगे, गाड़ी नहीं लेंगे. ये वीडियो तुम्हारी काली कमाई का सच है". उन्होंने वे बातें भी याद दिलाई जो केजरीवाल अन्ना आंदोलन के दौरान कहा करते थे.